✦ अबू हुरैरा रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया यहूद और नसारा खिज़ाब (डाई) नही करते तो तुम लोग उनके खिलाफ करो यानी खिज़ाब लगाओ
सुनन नसाई, जिल्द 3, 1370-सही
✦ जाबिर बिन अब्दुल्लाह रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की अबू क़ुहाफा रदी अल्लाहू अन्हु जिस साल मक्का फ़तेह हुआ आए, उनका सिर और दाढ़ी सगमा ( यानी एक तरह की घास) की तरह सफेद थी तो आप सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने उनकी औरतों को हुक्म दिया की इनकी सफेदी को बदल लो मगर काले रंग से बचना
सही मुस्लिम, जिल्द 6, 5509
✦ ईब्न अब्बास रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया आखरी दौर में एक क़ौम होगी जो काले रंग का खिज़ाब करेगी कबूतरों के पीठों (या सीनों) की तरह , वो जन्नत की खुश्बू भी नही पा सकेगी
सुनन नसाई, जिल्द 3, 1376-सही
✦ साबित रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की अनस रदी अल्लाहू अन्हु से पूछा गया की क्या रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने खिज़ाब किया था ? उन्होने कहा की अगर मैं चाहता तो आप सलअल्लाहू अलैही वसल्लम के सफेद बाल मुबारक गिन लेता, आप सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने खीज़ाब नही किया , हाँ अबू बक्र रदी अल्लाहू अन्हु ने खिज़ाब किया मेहंदी और नील से और उमर रदी अल्लाहू अन्हु ने खिज़ाब किया सिर्फ़ मेहंदी से
सही मुस्लिम, जिल्द 6, 6072
-----------------------------
No comments:
Post a Comment