Updates

Post Top Ad

Friday, 23 November 2018

आस्तिक से दूसरे आस्तिक के कारण छह चीजें हैं:



बिस्मिल्लाहिर रहमानिरहिम
------
✦ रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया मोमीन के मोमीन पर 6 हुक़ूक़ है
1. जब बीमार हो तो उसकी अयादत करें
2. जब मौत हो जाए तो उसके जनाज़े में शरीक हो
3. जब दावत करें तो क़ुबूल करें
4. जब मिले तो सलाम करें 
5. जब उसे छींक आए तो उसकी छींक का जवाब दे 
6. उसकी मौजूदगी और गैर मौजूदगी में उसका भला चाहे 
जामिया तिरिमिज़ी, जिल्द 2 , 632-हसन

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad