✦ रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम के पास दो आदमियों को छींक आई तो आप सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने एक की छींक पर दुआ दी (यानि यरहमकअल्लाह कहा) और दूसरे की छींक का आप सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने जवाब नहीं दिया तो उसने कहा या रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम आप ने उसकी छींक पर दुआ दी और मेरी छींक पर आप ने मुझे ये दुआ नही दी रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया उसको छींक आई तो उसने अल्लाह सुबहानहु की हम्द बयान की और आपको छींक आई तो आपने अल्लाह सुबहानहु की हम्द बयान नहीं की
जामिया तिरमिज़ी , जिल्द 2 , 640-सही
------
No comments:
Post a Comment