Updates

Post Top Ad

Saturday, 6 August 2016

अनस बिन मलिक रदी अल्लाहु अन्हु से रिवायत है की

✦ अनस बिन मलिक रदी अल्लाहु अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया जन्नत में एक ऐसा बाज़ार है जिसमें जन्नति लोग हर ज़ूमा के दिन आया करेंगे फिर शुमाली हवा (उत्तर की तरफ से हवा ) चलेगी और वहाँ के गर्द और गुबार (जो मुश्क और ज़ाफ़रान है) उनके चेहरों और कपड़ों पर डाल देगी जिस से जन्नतियो का हुस्न और जमाल और ज़ियादा हो जाएगा फिर जब वो अपने घरवालों की तरफ लौटेंगे इस हाल में की उनके हुस्न और जमाल में इज़ाफा हो चुका होगा तो वो (उनके घरवाले) कहेंगे की अल्लाह की क़सम हमारे बाद तो तुम्हारे हुस्न और जमाल में और इज़ाफा हो गया है, तो वो कहेंगे की अल्लाह की क़सम हमारे बाद तुम्हारे हुस्न और जमाल में भी इज़ाफा हो गया है
सही मुस्लिम , जिल्द 6, 7146

------------

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad