Updates

Post Top Ad

Saturday, 6 August 2016

ज़ैद बिन साबित रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की

✦ ज़ैद बिन साबित रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया अगर तुम्हारे पास उहद पहाड़ के बराबर माल हो और उसको अल्लाह की राह में खर्च करो तब भी वो तुम्हारी जानिब से तब तक क़ुबूल नही किया जाएगा जब तक की तुम तक़दीर पर ईमान ना ले आओ , और जान लो की जो मुसीबत तुम्हे पहुँच गयी वो तुमसे टलने वाली नही थी , और जो मुसीबत तुम तक नही पहुंची वो तुम तक पहुँचने वाली थी ही नहीं , इसके सिवा तुम किसी और अक़ीदे पर मर गये तो जहन्नम में दाखिल होंगे
सुनन ईब्न माजा , जिल्द 1, 77-सही

✦ अल-मुगिरा रदी अल्लाहू अन्हु ने मुआवीया रदी अल्लाहू अन्हु को लिखा की रसूल-अल्लाह
सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम जब हर नमाज़ के बाद सलाम फेरते तो ये कहते की अल्लाह के सिवा कोई माबूद नही है ,वो तन्हा है उसका कोई शरीक नही , मुल्क उसके लिए है, और उसी के लिए तमाम तारीफें हैं और वो हर चीज़ पर क़ुदरत रखने वाला है, एह अल्लाह जो कुछ तू देना चाहे उसे कोई रोकने वाला नही, और जो कुछ तू रोकना चाहे उसे कोई देने वाला नही और तेरे सामने दौलत वालों की दौलत कुछ काम नही आ सकती

सही बुखारी, जिल्द 8, 6615

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad