Updates

Post Top Ad

Monday, 26 November 2018

मा बाप के लिय कुरानी दुआ



बिस्मिल्लाहिर रहमानिरहिम
-------------------
✦ और तुम्हारे रब ने फ़रमाया है की उसके सिवा किसी की ईबादत ना करो और अपने माँ बाप के साथ भलाई करते रहो और अगर तुम्हारे सामने उनमें से एक या दोनों बुढ़ापे को पहुँच जाये तो उन्हे उफ़ भी न कहो और ना उन्हें झिड़को और उनसे अदब से बात करो  और उनके सामने शफ़कत से आजज़ी के साथ झुके रहो और कहो की एह मेरे रब जैसे उन्होंने मुझे बचपन से पाला है इसी तरह तू भी उन पर रहम फरमा  
अल कुरान, सुरह अल-ईसरा , आयत 23-24
--------------------------

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad