✦ हदीस : रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैहि वसल्लम ने फरमाया अल्लाह के नबी नूह अलैहि सलाम की वफात का वक़्त आया तो उन्होने अपने बेटे से कहा मैं तुम्हें वसीयत करता हू, मैं तुम्हें दो बातों का हुक्म देता हूँ और दो बातों से मन करता हूँ
मैं तुम्हें ला इलाहा ईललल्लाह का हुकुम देता हू क्यूकी अगर सातों (7) आसमान और ज़मीन एक पलड़े में रख दिए जाए और ला इलाहा ईलअल्लाह दूसरे पलड़े में तो ला इलाहा ईललल्लाह का पलड़ा भारी हो जाएगा और अगर सातों ज़मीन और सातों आसमान एक मज़बूत दायरा बन जाए तो ला इलाहा ईललल्लाह इन्हें भी तोड़ देगा और मैं तुम्हें सुबहान अल्लाही वा बिहम्दिही का हुक्म देता हूँ क्यूकी ये हर मखलूक़ की दुआ है और इस के ज़रिए सबको रिज़क़ दिया जाता है और में तुम्हें शिर्क और तक़ब्बुर से मना करता हूँ
अल सिलसिला अस सहिहा , 3130
-------
No comments:
Post a Comment