✦ मुहम्मद बिन काब रदी अल्लाहू अन्हु अब्दुल्लाह बिन मसूद रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत करते है की रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया जिसने क़ुरान माजिद में से एक हरफ़ पढ़ा तो उसको इसके बदले एक नेकी दी जाएगी और हर नेकी का सवाब दस गुना है मैं ये नही कहता की अलिफ-लाम-मीम (एक) हरफ़ है बल्की अलिफ एक हरफ़ है, लाम एक हरफ़ है, और मीम भी एक हरफ़ है ( यानी कोई मुसलमान अलिफ-लाम-मीम पढ़ता है तो उसको 3 नेकी मिलती हैं जिसका सवाब 30 नेकियो के बराबर होता है)
जामिया तिरमिज़ी , जिल्द 2, 819-हसन
✦ उसमान रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया तुम में से बेहतरीन वो है जो क़ुरान मजीद पढ़े ( सीखे) और पढ़ाए ( सिखाए)
सही बुखारी, जिल्द 6 , 5028
------------
No comments:
Post a Comment