Updates

Post Top Ad

Monday, 27 June 2016

अनस रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया

✦ अनस रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया जो शख्स सच्चे दिल से शहादत माँगे उसको शहादत का सवाब मिल जाएगा चाहे शहादत मिले ना मिले
सही मुस्लिम, जिल्द 5, 4929

✦ सहल बिन हुनईफ रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया जो शख्स सच्चाई से शहादत माँगे अल्लाह उसको शहीदो का दर्जा अता फरमा देगा चाहे उसको अपने बिस्तर पर मौत आए 
सही मुस्लिम, जिल्द 5, 4930

✦ अबू हुरैरा रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया जो इस हाल में मर गया की ना उसने जिहाद किया और ना ही उसके दिल में ( दुश्मनों के खिलाफ) जज़्बा-ए-जिहाद पैदा हुआ तो वो एक तरह के निफ़ाक़ पर मरा ( यानी एक तरह से मुनाफ़ीक़ की तरह मरा ) 
सुनन अबू दाऊद, जिल्द 2, 730 -सही

✦ हज़रत अबू दर्दा रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सल-अल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया शहीद की शफाअत उसके घरवालों के 70 लोगों के हक़ में क़ुबूल की जाएगी 
सुनन अबू दाऊद, जिल्द 2, 750 -सही
-----------

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad