✦ अबू सईद खुदरी रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सललल्लाहू-अलैही-वसल्लम ने फरमाया की जो एक दिन रोज़ा रखे अल्लाह की राह में तो अल्लाह उसके मुँह को सत्तर (70) बरस की राह तक दोजख से दूर कर देता है
सही मुस्लिम , जिल्द 3, 2713
✦ आईशा रदी अल्लाहू अन्हा से रिवायत है की रसूल अल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पीर (सोमवार) और जुमेरात (गुरुवार) को खास तौर पर रोज़ा रखते थे
जामे तिरमिज़ी , जिल्द 1, हदीस 723-हसन
------------
No comments:
Post a Comment